न्यूजीलैंड अटैक पर विवादित बयान देने वाले ऑस्ट्रेलियाई सीनेटर पर फूटा अंडा

Updated : Mar 18, 2019 16:36
|
Editorji News Desk
न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च हमले पर विवादित बयान देने वाले ऑस्ट्रेलियाई सीनेटर पर एक युवा लड़के ने अंडे से हमला कर दिया. ऑस्ट्रेलियाई सीनेटर फ्रेजर एनिंग हमले के वक्त मीडिया से बात कर रहे थे. हमले के बाद गुस्साये एनिंग युवक को घूसा मारने लगते हैं, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उन्हें रोका और युवक को हिरासत में ले लिया गया. हालांकि बाद में उसे रिहा कर दिया गया. इस पूरे वाक्ये का वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया. बता दें कि, फ्रेजर एनिंग ने न्यूजीलैंड में मस्जिदों पर हुए आतंकवादी हमले के बाद हिंसा के लिए 'मुस्लिम इमीग्रेशन' को जिम्मेदार ठहराया था.
हमलाविवादितबयानन्यूजीलैंडन्यूजीलैंडआतंकवादीहिरासतक्राइस्टचर्च

Recommended For You