गिरफ्तारी के बाद तेज़ होगी नीरव के प्रत्यर्पण की कोशिश

Updated : Mar 20, 2019 17:04
|
Editorji News Desk
नीरव मोदी की गिरफ्तारी के बाद भारत सरकार की कोशिश होगी उसे जल्द से जल्द भारत लाने की. इसके लिए सरकार ब्रिटेन से उसके प्रत्यर्पण की कोशिश तेज करेगी. सूत्रों के मुताबिक अब भारत से सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय की एक टीम लंदन के लिए रवाना होगी. इस बीच नीरव मोदी मामले को लेकर CBI और ED की टीम लगातार UK अथॉरिटी और लंदन में मौजूद भारतीय हाई कमीशन के संपर्क में है. चुनाव प्रचार के दौरान नीरव मोदी को लेकर विपक्षी पार्टियां लगातार मोदी सरकार को घेर रही हैं. विपक्ष का आरोप है कि सरकार की नाकामी की वजह से ही नीरव मोदी लंदन भागने में सफल रहा.
प्रत्यर्पणप्रत्यर्पणप्रवर्तन निदेशालयनीरवमोदीनीरव मोदीसीबीआईलंदनगिरफ्तार

Recommended For You