चुनाव हों और चुनावी किस्से ना हों, भला ऐसा कैसे हो सकता है. सो हम आपके लिए लेकर आए हैं यूपी से जुड़े कुछ दिलचस्प चुनावी किस्से, जो सुर्खियों में रहे. इसकी शुरुआत करते हैं 1995 के उस कांड से जिसने 24 साल तक सपा और बसपा को दुश्मन बनाए रखा. देखिए क्या था यूपी का गेस्ट हाउस कांड.