इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने उन अफवाहों को खारिज किया है, जिनमें कहा जा रहा था कि बीसीसीआई (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) टूर्नामेंट के आयोजन के लिए ईसीबी से आग्रह किया है. ईसीबी ने साफ किया है इस मामले को लेकर भारतीय क्रिकेट बोर्ड की ओर से कोई आधिकारिक अपील नहीं आई है. टाइम्स ऑफ इंडिया (TOI) से बातचीत में ईसीबी के प्रवक्ता ने कहा, “हम कई अलग अलग मामलों को लेकर बीसीसीआई से लगातार संपर्क में बने हुए हैं, खासकर जहां बात कोविड-19 की चुनौती है लेकिन उन्होंने तारीखों को लेकर कोई आधिकारिक अपील नहीं की है और हम पांच टेस्ट मैचों की सीरीज शेड्यूल के हिसाब से आयोजित करने की योजना बना रहे हैं. हालांकि कई मीडिया रिपोर्टस में दावा किया गया था कि बीसीसीआई ने ईसीबी से सीरीज को एक हफ्ते पहले खत्म करने की अपील की है ताकि उन्हें आईपीएल के बचे मैचों का आयोजन करने के लिए बड़ी विंडो मिल सके. बता दें कि टीम इंडिया को अगस्त में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है जो 4 अगस्त से 14 सितंबर तक चलेगी.