बिहार के मुंगेर में हुई हिंसा की गाज जिले के डीएम और एसपी पर गिरी है. चुनाव आयोग ने इलाके में कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए डीएम राजेश मीणा और एसपी लिपि सिंह को तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया है. इतना ही नहीं निर्वाचन आयोग ने पूरे मामले की जांच के भी आदेश दिए हैं, जो कि मगध प्रमंडल के कमिश्नर करेंगे. उन्हें 7 दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट देने को कहा गया है.
आपको बता दें कि गुरुवार को जिले में काफी हंगामा हुआ, इस दौरान गुस्साई भीड़ ने कई पुलिस थानों को निशाना बनाते हुए पत्थरबाजी और आगजनी की. इस बवाल के पीछे दुर्गा अष्टमी के दिन प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए उपद्रव और फिर पुलिस की गोली से एक युवक की मौत है. इस घटना के बाद से ही इलाके में तनाव था जिसने गुरुवार को भयानक रूप ले लिया.