मोदी के खिलाफ खड़े हुए सपा के तेज बहादुर का रद्द हो सकता है नामांकन !

Updated : Apr 30, 2019 21:05
|
Editorji News Desk
चुनाव आयोग ने वाराणसी से सपा उम्मीदवार तेज बहादुर यादव के खिलाफ नोटिस जारी किया है. और 1 मई तक जवाब ना देने पर उनका नामांकन खारिज करने की बात भी कही है. तेज बहादुर पर नौकरी से बर्खास्त किए जाने की अलग-अलग जानकारी देने का आरोप है. तेज बहादुर ने 2 बार नामांकन भरा था पहले निर्दलीय फिर सपा से और दोनों बार नौकरी से बर्खास्त किए जाने को लेकर अलग जानकारी दी. मंगलवार को पर्चों की जांच के बाद जिला निर्वाचन कार्यालय ने तेज बहादुर को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. तेज बहादुर सपा से प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ मैदान में हैं
चुनावजवाबदाखिलसमाजवादी पार्टीनामांकननोटिसखिलाफवाराणसीप्रधानमंत्रीतेज बहादुर यादवतेजबहादुरयादवचुनाव आयोगप्रधानमंत्री मोदी

Recommended For You