चुनाव आयोग ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव (assembly elections) में पेश आई कमियों की समीक्षा के लिए गुरुवार को एक कोर कमेटी बनाई है. ये कमेटी कानूनी फ्रेमवर्क से लेकर कोविड गाइडलाइंस के पालन करवाए जाने संबंधी मु्द्दों को लेकर अपनी राय आयोग के सामने रखेगी. आयोग की प्रवक्ता शेफाली शरण ने बताया कि चुनाव सुधार को लेकर आयोग बेहद गंभीर है और इसी मकसद से इस कोर कमेटी का गठन किया गया है, जो कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश में आयोग के अधिकारियों के साथ संवाद के जरिए इनपुट लेकर रिपोर्ट तैयार करेगी. चुनावों के दौरान ऑब्जर्वर रहे लोग कमेटी के सदस्य भी होंगे. इसके साथ ही ये कमेटी पुलिस और स्वास्थ्य जैसे विभागों के स्टेट नोडल अफसरों से भी ये जानने की कोशिश करेगी कि जमीनी स्तर पर चुनाव से जुड़ी कैसी दिक्कतें पेश आईं. इस कोर कमेटी को एक महीने के अंदर अपनी रिपोर्ट दाखिल करने को कहा गया है. रिपोर्ट का इस्तेमाल आने वाले चुनाव में सुधार के मद्देनजर किया जाएगा.