चुनाव आयोग ने भाजपा सांसद परवेश वर्मा पर एक बार फिर बैन लगाया है, उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नक्सली बताने के साथ साथ एक बार फिर उनकी तुलना आतंकी से की है. आयोग ने आचार संहिता के उल्लंघन के लिए वर्मा पर 24 घंटे के लिए चुनाव प्रचार न करने की नई पाबंदी लगाई है. ये पाबंदी बुधवार शाम 6 बजे से गुरुवार शाम 6 बजे तक रहेगी. इस दौरान वर्मा कोई भी प्रचार नहीं कर सकेंगे और ना ही कोई इंटरव्यू दे पाएंगे. 8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए मतदान होना है, चुनाव प्रचार 6 फरवरी की शाम खत्म हो जाएगा, मतलब अब परवेश वर्मा चुनाव प्रचार नहीं कर सकेंगे. वर्मा लगातार अपने भड़काऊ और आपत्तिजनक बयानों की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं. इससे पहले शाहीन बाग प्रदर्शन पर विवादित बयान देने की वजह से उनपर 96 घंटे का बैन लगा था जिसकी अवधि मंगलवार को ही खतम हुई थी.