असम: बर्फबारी में फंसे 1500 से ज्यादा पर्यटकों को सेना ने बचाया

Updated : Dec 28, 2019 14:07
|
Editorji News Desk

पूर्वी सिक्किम के जवाहरलाल नेहरू मार्ग और आसपास के जगहों पर शुक्रवार को हुई भारी बर्फबारी ने पर्यटकों की मुश्किलें बढ़ा दी. बर्फबारी की वजह से दूर तक रास्ता जाम हो गया, कार और टैक्सी में सवार 1500 से ज्यादा पर्यटक फंस गए. ये लोग सिक्किम के मशहूर पर्यटन स्थल नाथुला और छांगु पोखरी से गंगटोक लौट रहे थे. हालांकि समय रहते सेना के जवानों ने मोर्चा संभाल लिया और सभी पर्यटकों को इस मुसीबत से निकाला. यही नहीं जवानों ने इन पर्यटकों को अपनी छावनी में रखा. इनके लिए खाना, गर्म कपड़े और दवाईयां की व्यवस्था भी की. इसके अलावा सेना ने जेसीबी का इस्तेमाल कर सड़क पर जमी बर्फ को हटाने का काम किया, ताकि पर्यटकों के लिए रास्ता साफ हो सके.

Recommended For You