स्मोकर्स के लिए ई-सिगरेट नहीं है सुरक्षित विकल्प- WHO

Updated : Jul 29, 2019 17:23
|
Editorji News Desk

जो लोग ये सोचते हैं कि ई-सिगरेट खतरना नहीं है तो वो सावधान हो जाएं...ग्लोबर टोबैको एपिडेमिक पर विश्व स्वास्थ्य संगठन की ताजा रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि ये वेप्स और ई-सिगरेट निस्संदेह हानिकारक हैं। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि इनके इस्तेमाल से कितना रिस्क है इसका अनुमान नहीं लगाया जा सका है लेकिन ई-सिगरेट की बिक्री को रेगुलेट करने की जरूरत है ताकि लोगों में खास कर युवाओं में इसको लत बनने से रोका जा सके

Recommended For You