प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को विजिलेंस एंड एंटी करप्शन पर आयोजित एक नेशनल कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए कहा कि बीते वर्षों में देश भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टॉलरेंस की नीति पर लगातार आगे बढ़ रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार का वंशवाद आज की तारीख की सबसे बड़ी चुनौती है और भ्रष्टाचार के वंशवाद पर प्रहार करना बेहद जरूरी है. मोदी बोले कि भ्रष्टाचार से ना केवल देश के विकास को ठेस पहुंचती है, साथ ही ये सामाजिक संतुलन को भी तहस-नहस कर देता है.