सुपरस्टार रजनीकांत और नयनतारा की आने वाली फिल्म 'दरबार' का नया गाना हो गया है आउट .गाने का टाइटल 'दम दम' है.गाना एक वेडिंग सॉन्ग है जिसे नकाश अजिज ने अपनी आवाज दी है.गाने के म्यूजिक कंपोजर अनिरुद्ध रवि चंद्र हैं.फिल्म 9 जनवरी 2020 को होगी रिलीज.