मुंबई ड्रग्स मामले में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) आज शाम को आर्थर रोड जेल (Arthur Road Jail) से बाहर आ जाएंगे. ये दावा किया है कि वरिष्ठ वकील सतीश मानशिंदे (Satish Manshinde) ने. समाचार एजेंसी ANI से मानशिंदे ने इसका प्रोसेस भी बताया.
जिसके मुताबिक उनकी टीम आज सबसे पहले बॉम्बे हाईकोर्ट से बेल ऑर्डर की कॉपी लेगी फिर उसे स्पेशल NDPS कोर्ट में पेश करेगी. वहां से तमाम कागजी कार्यवाही को पूरा करने के बाद रिलीज ऑर्डर को आर्थर रोड जेल प्रशासन को दिया जाएगा.
ये है ऑर्थर रोड जेल से रिहाई का प्रोसेस
जमानत के आदेश फैक्स या ईमेल से नहीं लिए जाते
आरोपी के रिश्तेदार या वकील को ही जमानत आदेश देने होते हैं
जेल के बाहर लगे एक डिब्बे में जमानत के कागजात डालने होते हैं
दिन में तीन बार ये डिब्बा खुलता है, जिनके कागजात होते हैं उन्हें रिहाई मिलती है
उधर मानशिंदे ने आर्यन खान को जमानत मिलने पर कोर्ट को धन्यवाद दिया है, उन्होंने कहा है कि हम लोग पहले से ही कह रहे थे कि आर्यन खान किसी साजिश का हिस्सा नहीं हैं. वे निर्दोष हैं. मानशिंदे ने कहा कि जमानत की सारी शर्तों का पालन किया जाएगा