डीआरडीओ ने रविवार को ओडिशा तट से जमीन से हवा में मार करने वाली क्विक रिएक्शन मिसाइल का सफल परीक्षण किया. इस मिसाइल को डीआरडीओ ने भारतीय सेना के लिए बनाया है और इसके सफल परीक्षण के साथ डीआरडीओ को बड़ी कामयाबी मिली. सुबह 11.05 पर मोबाइल ट्रक बेस्ड लॉन्च यूनिट से इसका परीक्षण किया गया. कहा जा रहा है ये सरफेस टू एयर मिसाइल किसी भी मौसम में मार करने में सक्षम है. इसमें सॉलिड-फ्यूल प्रोपेलेंट का इस्तेमाल हुआ है, जो इस मिसाइल को 25-30 किलोमीटर की दूरी तक मार करने में सक्षम बनाता है.