हवा से हवा में मार करने वाले मिसाइल 'अस्त्र' का सफल परीक्षण

Updated : Sep 17, 2019 17:06
|
Editorji News Desk

DRDO ने सोमवार को हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल ‘अस्त्र’ का सफल परीक्षण किया. इस मिसाइल की मारक क्षमता 70 किलोमीटर से अधिक है. इस मिसाइल के परीक्षण के लिए सुखोई विमान Su-30MKI का इस्तेमाल किया गया. विमान ने पश्चिम बंगाल के एक हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी. डीआरडीओ ने इस मिसाइल को मिराज-2000H, मिग-29, मिग-29K, मिग-21 Bison, LCA तेजस और सुखोई SU-30 MKI विमानों में लगाने के लिए विकसित किया है. खास बात ये है कि ये मिसाइल किसी भी मौसम में इस्तेमाल किया जा सकेगा. इसे एक्टिव रडार टर्मिनल गाइडेंस से लैस किया गया है. यह सुपर सोनिक गति से हवा में उड़ रहे किसी भी लक्ष्य को नेस्तनाबूत कर सकता है।

सफल परीक्षणDRDO

Recommended For You