'द्रौपदी' का चीरहरण हो रहा, मौन क्यों हैं मुलायम: सुषमा

Updated : Apr 15, 2019 10:24
|
Editorji News Desk
रामपुर में समाजवादी पार्टी उम्मीदवार आजम खान के बयान पर विवाद बढ़ता जा रहा है. अब विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उन्हें खरी-खरी सुनाई है. सुषमा ने ट्वीट कर लिखा कि रामपुर में द्रौपदी का चीर हरण हो रहा है, मुलायम सिंह मौन साधने की गलती ना करें. उन्होंने कहा है कि मुलायम भाई आप समाजवादी पार्टी के पितामह हैं. आपके सामने ये सब हो रहा है और चुप बैठे हैं. सुषमा ने अपने ट्वीट में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, उनकी पत्नी डिंपल यादव और जया बच्चन को भी टैग किया है.
सुषमास्वराजसमाजवादी पार्टीविदेशमंत्रीआज़म खानडिंपलयादवअखिलेशयादवविवादित बयानमुलायमसिंहयादवरामपुरजया प्रदा

Recommended For You