चीन के एक लड़ाकू विमान ने एक बार फिर ताइवान (Chinese planes in Taiwan) की सीमा में एंट्री की. ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है. वहीं, चीन के 3 नौसैनिक जहाज को जापान की समुद्री सीमा के पास देखा गया. इससे पहले फरवरी महीने में भी चीनी विमान ताइवान के हवाई क्षेत्र में घुसा था, उस समय ताइवानी सेना ने चीनी फाइटर जेट का तब तक पीछा किया था, जब तक वो सीमा छोड़ भाग नहीं खड़े हुए थे.
उधर, चीन के तीन नौसैनिक जहाज को जापानी जल क्षेत्र के पास देखा गया है. जापान के रक्षा मंत्री ने शुक्रवार को कहा कि जापान के क्यूशू मुख्य द्वीप के उत्तर में चीन के इस हरकत के बारे में पता चला है. चीन के इस कदम से दोनों देशों में तनाव बढ़ सकता है.