डोभाल ने बताया मार गिराए गए जैश के टॉप 25 कमांडर

Updated : Feb 26, 2019 20:12
|
Editorji News Desk
पाकिस्तानी आतंकी कैंपों पर एयर स्ट्राइक के बाद पीएम की अध्यक्षता में कैबिनेट कमेटी ऑन सेक्युरिटी की बैठक हुई. बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार अजीत डोभाल ने CCS सदस्यों को बताया कि इस कार्रवाई में जैश के टॉप 25 कमांडरों को मार गिराया गया है. जिस कैंप को तबाह किया गया है वो कोई सामान्य लॉन्च पैड या बेस नहीं था, बालाकोट कैंप में फायरिंग रेंज, विस्फोटक टेस्ट की सुविधा, एसी ऑफिस, ट्रेनिंग ले रहे आतंकियों के लिए बैरक, स्विमिंग पूल, इंटरटेनमेंट सेंटर जैसी सुविधाएं थीं. ये सुविधाएं पाक सेना और ISI की मदद से आतंकियों को मिल रही थीं. पुलवामा आतंकी हमले के बाद से इन कैंपों में भारी संख्या में आतंकी थे. यहां 42 आत्मघाती हमलावरों को ट्रेनिंग भी दी जा रही थी.
पीएमनरेंद्रमोदीएनएसए अजीत डोभाल जैश-ए-मोहम्मदपाकिस्तानकैबिनेटमीटिंगआतंकवादीभारतीय एयर स्ट्राइक

Recommended For You