लखनऊ के वीवीआईपी इलाके गौतमपल्ली में रेलवे के अधिकारी आरडी बाजपेयी के बेटे और पत्नी की हत्या कर दी गई है. हाई सिक्योरिटी जोन में डबल मर्डर की सूचना से महकमे में हड़कम्प मच गया. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, बदमाशों ने बाजपेयी के घर में घुसकर उनकी पत्नी मालती और 20 वर्षीय बेटे शरद को गोली मार दी. हादसे के दौरान घर में ही मौजूद उनकी बेटी इस समय कोमा में है, जिसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. पुलिस कई एंगल से इस मामले में पड़ताल कर रही है. पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि इस मकान में फोर्सफुल एंट्री के कोई प्रमाण मौजूद नहीं मिल रहे हैं. घटना के समय आरडी बाजपेयी दिल्ली में ही थे. चर्चा यह भी चल रही है कि दोनों की हत्या घर में डकैती की वारदात के दौरान हुई है. हालांकि पुलिस ने इससे साफ इनकार किया है. पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह लूट की वारदात नहीं लगती है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.