बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव एक बार फिर नीतीश सरकार पर निशाना साधा है. तेजस्वी ने कहा है कि बिहार सरकार एक तरफ एक हजार रुपए देने का ढिंढोरा पीट रही है, वहीं दूसरी तरफ राज्य सरकार के पास गरीबों का किराया देने का पैसा नहीं है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि '2008 में जब कोसी नदी में भयंकर बाढ़ आई थी तक, लाखों लोगों का जीवन प्रभावित हुआ था. तब तत्कालीन रेलमंत्री लालू प्रसाद ने फ्री में ट्रेन चलाई थी. और बिहार के मात्र 4-5 जिलों के लिए ही 1000 करोड़ का पैकेज दिलाया था. लेकिन 'अब केंद्र और राज्य सरकार का गरीब विरोधी चेहरा दिख रहा है. दोनों जगह डबल इंजन सरकार है, लेकिन कोई भी गरीब-मजदूरों का किराया वहन करने के लिए तैयार नहीं है. गरीब बिहारियों को वापस लाने में शुरू से संसाधनों की कमी का रोना रो रही सरकार, अब एक और बहाना खोज रही है.