भारत में बीते दो तीन दिनों के कोरोना नंबर्स राहत देने वाले हैं. नए केस करीबन 25-30 हजार घटे हैं तो वहीं मौत के आंकड़ों में भी कमी आई है. लेकिन अभी खुश होने की जरूरत नहीं क्योंकि कई देशों में इसका दूसरा वेव भी दस्तक दे चुका है, लिहाजा अभी भी पूरी सावधानी बरतने की जरूरत है. इसके अलावा हाथरस केस में यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में क्या हलफनामा दिया और अदालत ने क्या कुछ कहा. ये और सभी बड़ी खबरें देखिए एडिटरजी की प्लेलिस्ट में.