कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने उन्नाव रेप केस की पीड़िता के एक्सिडेंट को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है. राहुल ने ट्वीट पर बीजेपी को घेरा, उन्होने अपने ट्वीट की पहली लाइन में लिखा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और फिर आगे लिखा भारतीय महिलाओं के लिए एक नया स्पेशल एजुकेशन बुलेटिन है, अगर भाजपा विधायक आपसे बलात्कार का आरोपी हो तो सवाल मत पूछिए. दरअसल रविवार को हुए सड़क हादसे में उन्नाव बलात्कार मामले की पीड़िता गंभीर रूप से घायल है, और वो वेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही हैं.