डोमिनिका की स्थानीय अदालत (Dominica's local court ) ने भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी (Mehul Choksi's ) के भारत प्रत्यर्पण मामले में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है और अब इस मामले पर अदालत गुरुवार को अपना फैसला सुनाएगी. कोर्ट में सुनवाई के दौरान मेहुल चोकसी ने कहा कि वे डोमिनिका में सुरक्षित नहीं है और एंटीगा लौटने की उसे जो भी कीमत चुकानी होगी वो चुकाने को तैयार है. मेहुल चोकसी मामले की सुनवाई के दौरान डोमिनिका सरकार ने कोर्ट से कहा कि चोकसी की याचिका सुनवाई के योग्य नहीं है इसलिए उसे खारिज कर दिया जाए.
अदालत से डोमिनिका सरकार ने अनुरोध किया कि वे मेहुल चोकसी को भारत को प्रत्यर्पित कर दे. चोकसी के वकीलों ने करीब तीन घंटे चली सुनवाई के दौरान दलील दी कि उसे एंटीगा से अहपरण करके यहां लाया गया है और उसके साथ मारपीट हुई है. चोकसी के वकीलों ने ये भी कहा कि वो एंटीगा का नागरिक है और यहां भारत सरकार का कोई रोल नहीं है.