दाऊद पर डोमिनिका सरकार की सफाई, कहा- हमने उसे नहीं दी नागरिकता

Updated : Aug 30, 2020 23:34
|
Editorji News Desk

मुंबई धमाकों का मुख्य आरोपी और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम कई सालों से फरार है. कभी उसके बीमार होने की खबर सामने आती है तो कभी उसके पाकिस्तान में छिपे होने की खबर. हाल ही में आई एक रिपोर्ट में कहा गया था कि दाऊद डोमिनिका का नागरिक बन गया है. इस मामले में अब वहां की सरकार ने सफाई दी है. साथ ही सभी मीडिया रिपोर्ट्स को खारिज किया है. डोमिनिका सरकार की ओर जारी अधिकारिक बयान में कहा गया कि दाऊद इब्राहिम कासकर न ही कभी डोमिनिका रिपब्लिक का नागरिक रहा है और न ही उसने इकनॉमिक सिटिजनशिप प्रोग्राम के तहत वहां का पासपोर्ट हासिल किया.

Recommended For You