मुंबई धमाकों का मुख्य आरोपी और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम कई सालों से फरार है. कभी उसके बीमार होने की खबर सामने आती है तो कभी उसके पाकिस्तान में छिपे होने की खबर. हाल ही में आई एक रिपोर्ट में कहा गया था कि दाऊद डोमिनिका का नागरिक बन गया है. इस मामले में अब वहां की सरकार ने सफाई दी है. साथ ही सभी मीडिया रिपोर्ट्स को खारिज किया है. डोमिनिका सरकार की ओर जारी अधिकारिक बयान में कहा गया कि दाऊद इब्राहिम कासकर न ही कभी डोमिनिका रिपब्लिक का नागरिक रहा है और न ही उसने इकनॉमिक सिटिजनशिप प्रोग्राम के तहत वहां का पासपोर्ट हासिल किया.