केजरीवाल सरकार ने दिल्लीवासियों से अपील की है कि वो लॉकडाउन का सख्ती से पालन करें. लोगों की जो जरूरत होगी वो हम पूरा करेंगे लेकिन वो लॉकडाउन के नियम ना तोड़ें. दिल्ली सरकार ने ये बातें मुंबई के बांद्रा स्टेशन और सूरत में उमड़ी मजदूरों की भीड़ की घटना के संदर्भ में कही हैं. मंगलवार को 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाए जाने के फैसले के बाद ही सीएम केजरीवाल ने कहा था कि राज्य सरकार लॉकडाउन के उपायों को पूरी तरह लागू करेगी, ताकि संक्रमण और ना फैले. लेकिन मुंबई और सूरत की घटना के बाद दिल्ली में भी प्रवासी मजदूरों के जमावड़े का डर देखते हुए दिल्ली सरकार ने ऐलान किया है कि सभी को जरूरत की चीजें मुहैया कराई जाएंगी.