लॉकडाउन ना तोड़ें, जो जरूरत होगी हम पूरा करेंगे: दिल्ली सरकार

Updated : Apr 14, 2020 22:27
|
Editorji News Desk

केजरीवाल सरकार ने दिल्लीवासियों से अपील की है कि वो लॉकडाउन का सख्ती से पालन करें. लोगों की जो जरूरत होगी वो हम पूरा करेंगे लेकिन वो लॉकडाउन के नियम ना तोड़ें. दिल्ली सरकार ने ये बातें मुंबई के बांद्रा स्टेशन और सूरत में उमड़ी मजदूरों की भीड़ की घटना के संदर्भ में कही हैं. मंगलवार को 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाए जाने के फैसले के बाद ही सीएम केजरीवाल ने कहा था कि राज्य सरकार लॉकडाउन के उपायों को पूरी तरह लागू करेगी, ताकि संक्रमण और ना फैले. लेकिन मुंबई और सूरत की घटना के बाद दिल्ली में भी प्रवासी मजदूरों के जमावड़े का डर देखते हुए दिल्ली सरकार ने ऐलान किया है कि सभी को जरूरत की चीजें मुहैया कराई जाएंगी.

केजरीवाल सरकारदिल्लीअरविंद केजरीवाल

Recommended For You