कोरोना के खिलाफ लड़ाई के दौरान भी राजनेताओं के बीच की नूरा कुश्ती भी जारी है. पश्चिम बंगाल सरकार और केंद्र सरकार एक बार फिर आमने सामने हैं और इस बार विवाद रेड जोन को लेकर है. दरअसल पश्चिम बंगाल के मुख्य स्वास्थ्य सचिव विवेक कुमार ने शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय को एक पत्र लिखा है जिसमें उनका कहना है कि राज्य में केवल चार रेड जोन हैं, जबकि 30 अप्रैल को राज्यों के साथ कैबिनेट सचिव की वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रस्तुति में 10 दिखाए गए हैं. ममता सरकार ने इस आंकड़े पर कड़ी आपत्ति उठाई है और केंद्र सरकार के अस्सेस्मेंट को गलत ठहराया है.