जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने एक विवादित बयान दिया है. राज्यपाल मालिक ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ‘चुनाव में आर्टिकल 370 के हटने का विरोध करने वाले लोगों को जनता जूतों से पीटेगी. मलिक ने राहुल गांधी पर तीखा हमला बोलते हुए उन्हें 'पॉलिटिकल जुवेनाइल' करार दिया. मलिक ने राहुल पर तंज कसते हुए कहा कि जब उनके नेता संसद में कश्मीर के मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बता रहे थे, तब राहुल को जिम्मेदार नेता की तरह उन्हें रोकना चाहिए था, और खुद खड़े होकर बोलना चाहिए था कि कश्मीर पर कांग्रेस की राय वही है जो पूरे देश की है. उन्होंने कहा कि इस बात का बहुत शोर मचाया जा रहा है कि मोबाइल फोन नहीं चल रहा, लेकिन यह कोई पहला मौका नहीं है जब मोबाइल फोन बंद रखा गया है. मलिक ने कहा कि 20 से 25 दिन की यह दिक्कत सबकी बेहतरी के लिए है.