राजस्थान की रामगंज मंडी विधानसभा से बीजेपी विधायक मदन दिलावर ने गांधी परिवार को लेकर विवादित बयान दिया है. विधायक दिलावर ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को देश का दुशमन करार दिया है. उन्होंने कहा, 'जो लोग नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश जला रहे हैं और पुलिस को मार रहे हैं और जो उनका समर्थन कर रहे हैं वे देश के दुश्मन हैं. फिर चाहे वे सोनिया गांधी हो, राहुल गांधी हों और प्रियंका गांधी वाड्रा. दिलावर यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि ऐसे लोगों को देश में रहने का हक नहीं है, वो पाकिस्तान बांगलादेश जहां चाहे चले जाए, या फिर हिंद महासागर में डूब कर मर जाएं.