बेंगलुरु सेंट्रल से बीजेपी सांसद पीसी मोहन ने टूलकिट केस में गिरफ्तार 22 साल की पर्यावरण कार्यकर्ता दिशा रवि की तुलना अजमल कसाब से की है. अजमल कसाब मुंबई के 26/11 हमले में पकड़ा गया खूंखार आतंकी था जिसने मुंबई में कई मासूमों की जान ली थी. BJP सांसद ने ट्वीट कर लिखा कि बुरहान वानी 21 साल का था, अजमल कसाब भी 21 साल का था. भाजपा सांसद ने कहा कि उम्र महज एक नंबर है और कानून से ऊपर कोई नहीं है. अपने इस ट्वीट के साथ उन्होंने #DishaRavi का इस्तेमाल किया है और दिशा रवि की एक तस्वीर भी पोस्ट की. आपको बता दें कि 22 साल की दिशा रवि बेंगलुरु की रहने वाली एक जलवायु कार्यकर्ता हैं जिन्होंने बेंगलुरु के माउंट कार्मेल कॉलेज से बीबीए की डिग्री ली है और पर्यावरण के लिए काम करने वाली संस्था 'फ्राइडेज फॉर फ्यूचर' के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं. दिशा को दिल्ली पुलिस ने किसानों के समर्थन में बनाई गई एक विवादित 'टूलकिट' को सोशल मीडिया पर शेयर करने का आरोप लगाया है. उनपर खालिस्तान समर्थक संगठन के साथ सांठगांठ का भी आरोप लगाया है.