डायनासोर के बारे में पता लगाने वाली एक टीम को फ्रांस से एक विशालकाय डायनासोर की 6.5 फुट लंबी जांघ की हड्डी मिली है। फ्रांस के चारोंट में नेशनल म्यूजियम ऑफ नेचुरल हिस्ट्री की टीम को ये हड्डी खुदाई के दौरान मिली जिसे 14 करोड़ साल पुरानी बताई जा रही है। इसे प्रजाति शाकाहारी डायनासोर की सबसे बड़ी प्रजातियों में से एक माना जा रहा है। इस जगह पर 2010 से खुदाई की जा रही है जहां अब तक डायनासौर की 7,500 हड्डियां मिल चुकी हैं।