TMC के राज्यसभा सांसद रहे दिनेश त्रिवेदी ने बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी पर सीधा हमला बोला. दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी का भ्रष्टाचार और हिंसा मॉडल अब काम नहीं करेगा. इसी के साथ दिनेश त्रिवेदी ने TMC छोड़ने की वजह बताई है. उन्होंने कहा कि बंगाल में हिंसा और भ्रष्टाचार वाम राज के मुकाबले कहीं ज्यादा बढ़ चुका है. साथ ही उनके ट्विटर अकाउंट तक को TMC ने अपने कब्जे में ले रखा था. उनके अकाउंट के जरिए TMC के नेता अपशब्द वाले ट्वीट करते थे. बता दें त्रिवेदी ने पिछले शुक्रवार को राज्यसभा और TMC से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में जारी हिंसा के कारण उन्हें घुटन महसूस हो रही है.