DDLJ के शानदार 25 साल, दर्शकों में आज भी ताजा है फिल्म से जुड़ी हर बात

Updated : Oct 20, 2020 09:41
|
Editorji News Desk

दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, यह फिल्म भारतीय सिनेमा सहित कई लोगों मतलब यशराज बैनर और किंग खान के करियर का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट साबित हुई. दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे ने शाहरुख खान को 'रोमांस के बादशाह' रूप में अलग ही पहचान दी. पर क्या आप जानते हैं कि शाहरुख खान ने पहले इस फिल्म को ठुकरा दिया था, उन्हें मनाने के लिए आदित्य ने तीन हफ्तों में कई बार शाहरुख से मुलाकात की. एक समय पर, फिल्म निर्माता ने उम्मीद छोड़ दी थी और राज की भूमिका के लिए सैफ अली खान सहित अन्य अभिनेताओं पर विचार करना शुरू कर दिया था. आज फिल्म को 25 साल पूरे हो गए हैं और DDLJ की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. हैशटैग #DilwaleDulhaniaLeJayenge भी टॉप ट्रेंड्स में शामिल है.

Recommended For You