सियासत में कोई किसी का दुशमन नहीं होता, ये बात बात गुरुवार को राज्यसभा में एक बार फिर साबित हुई, दरअसल हुआ यूं कि कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी में शामिल हुए सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संसद में किसान बिल के समर्थन में जैसे ही अपनी बात खत्म की, उसके बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह की बारी आई, दिग्विजय ने मजाकियां अंदाज में सिंधिया को कहा कि जितने अच्छे ढंग से आप यूपीए का पक्ष सदन में रखते थे, आज आपने बीजेपी का पक्ष भी सदन में उसी तरह रखा. दिग्विजय की इस बात पर सिंधिया बोले कि बस सब आप का ही आर्शीर्वाद है, और फिर सदन ठहाकों से गूंज उठा.