साध्वी मसूद अजहर को श्राप दे देतीं तो सर्जिकल स्ट्राइक नहीं होता: दिग्विजय
Updated : Apr 28, 2019 13:00
|
Editorji News Desk
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने बीजेपी उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि यदि साध्वी प्रज्ञा ने जैश-ए-मोहम्मद के सरगना आतंकवादी मसूद अजहर को भी श्राप दिया होता, तो फिर सेना को किसी तरह की सर्जिकल स्ट्राइक की जरूरत ही नहीं पड़ती. दरअसल प्रज्ञा ठाकुर ने कहा था कि उन्होंने आतंकी हमले में शहीद हुए एटीएस चीफ हेमंत करकरे को सर्वनाश होने का श्राप दिया था। दिग्विजय ने दावा किया कि बीजेपी को उनके खिलाफ कोई उम्मीदवार नहीं मिल रहा था लिहाजा अंतिम मौके पर साध्वी प्रज्ञा को उतारा गया है.
Recommended For You