कांग्रेस में एक बार फिर संगठनात्मक चुनाव की मांग को लेकर पत्र लिखे जाने के मुद्दे पर कलह नजर आ रहा है. खबरों के मुताबिक, CWC की बैठक में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने चिट्ठी लिखने वाले नेताओं पर निशान साधते हुए कहा कि सालों तक बिना चुनाव के CWC में रहने वाले लोग चुनाव की मांग कर रहे हैं. हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया पर पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा ने इस टिप्पणी को अपमानजनक बताया है. वहीं राहुल गांधी ने साफ कहा कि वे सबकी भावनाओं का सम्मान करते हैं और चुनाव कराकर इस मुद्दे को यही खत्म किया जाना चाहिए. उधर पार्टी के मुख्य प्रवक्ता ने CWC की बैठक में वरिष्ठ नेताओं के बीच तीखी बहस की खबरों पर कहा कि बैठक में ऐसा कुछ नहीं हुआ. उन्होंने कहा, आनंद शर्मा जी, आजाद साहब या कोई और हो, वो विरोधी स्वर में बोलने वाले नहीं है, बल्कि परिवार के सदस्य हैं. सबके आग्रह पर चुनाव कार्यक्रम को थोड़ा आगे करने का फैसला लिया गया है.