पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों को खुद से जोड़ने के लिए एक नया कैंपेन शुरू किया है. इस कैंपेन को 'दीदी के बोलो' यानी 'दीदी से बात करो' नाम दिया गया है. इसके तहत पार्टी ने एक नंबर 9137091370 जारी किया है. इस फोन नंबर पर कॉल करके लोग अपनी शिकायतें दर्ज करा सकेंगे. एक टीम शिकायत को मॉनिटर करेगी और इसके बारे में सीएम ममता बनर्जी को सूचित करेगी. इस दौरान ममता बनर्जी ने कहा कि आने वाले 100 दिनों में टीएमसी के 1000 कार्यकर्ता गांवों में जाएंगे और लोगों के मुद्दों को सुनेंगे. खबरों के मुताबिक 'दीदी के बोलो' कैंपेन चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की प्लानिंग का हिस्सा है