धोनी के एक मैसेज पर लगा था CSK का चेन्नई वाला ट्रेनिंग कैंप

Updated : Aug 28, 2020 15:06
|
Editorji News Desk

जब पूरी दुनिया पर कोरोना का सितम बरप रहा हो तो ऐसे में ट्रेनिंग कैंप लगाने की भला कौन सा टीम मैनेजमेंट चाहेगा. लेकिन IPL 2020 के लिए दुबई की उड़ान भरने से पहले चेन्नई में CSK का 5 दिन का ट्रेनिंग कैंप लगा, जिसमें टीम के लगभग सभी भारतीय खिलाड़ियों ने शिरकत की. इस ट्रेनिंग कैंप के लिए CSK मैनेजमेंट बिल्कुल भी तैयार नहीं था और तैयार भी न होते अगर एमएस धोनी मैसेज के जरिए उन्हें मना न लेते. CSK CEO काशी विश्वनाथन ने बताया कि जब टूर्नामेंट फाइनल हुआ तो हमने दुबई में बायो सिक्योर माहौल में कैंप लगाने का सोचा. धोनी को मैसेज किया कि चेन्नई में कैंप लगाना सही नहीं होगा. लेकिन, कप्तान धोनी की सोच बड़ी क्लियर थी. उन्होंने मैसेज भेजा कि सर, हमने 4-5 महीने से क्रिकेट नहीं खेला है. ऐसे में हमारा चेन्नई में एकजुट होना जरूरी है. इस तरह हम चेन्नई में बायो सिक्योर माहौल से भी दो-चार हो जाएंगे ताकि जब दुबई पहुंचे तो हम उसके आदि रहें.

चेन्नई सुपरकिंग्ससीएसकेCSKएमएस धोनीChennai Super Kings

Recommended For You