धोनी की पलटन की तैयारी जीत की, चेन्नई में IPL 2020 का अभ्यास शुरू

Updated : Aug 15, 2020 12:28
|
Editorji News Desk

धोनी अपनी पीली पलटन लिए न सिर्फ चेन्नई पहुंचे हैं बल्कि IPL 2020 की तैयारियों को अंजाम देना भी शुरू कर दिया है. यहां लगे CSK के 6 दिन के कैंप का मकसद खिलाड़ियों की फिटनेस को दुरुस्त करना है. ताकि, जब वो 21 अगस्त को दुबई वाली फ्लाइट में बैठें तो जीत की कोई कसर बाकी न रहे. चेन्नई में लगे कैंप में CSK के 13 से 14 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. बता दें कि, IPL के 13वें सीजन का आगाज़ इस साल UAE में हो रहा है. धोनी की कमान में CSK 3 बार IPL जीत चुकी है और इस बार खिताबी जीत का चौका लगाने के मूड में है.

एमएस धोनीचेन्नई सुपरकिंग्सMS Dhoniआईपीएल 2020CSKIPL 2020

Recommended For You