2011 वर्ल्ड कप के फाइनल में धोनी ने छक्के से भारत को जीत दिलाई थी और वानखेड़े स्टेडियम की जिस सीट पर ये शॉट गिरा था वो अब परमानेंटली महेन्द्र सिंह धोनी के लिए रिजर्व हो सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य अजिंक्य नाइक ने उस सीट का नाम धोनी के नाम पर रखने का प्रस्ताव दिया है. इस सीट को ऐसे सजाया जाएगा जिससे धोनी का भारतीय क्रिकेट के इतिहास में ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम से संबंध स्थापित हो.