अंतराष्ट्रीय बाजार (international market) में क्रूड ऑयल (crude oil) के दामों में गिरावट आई है. बावजूद इसके भारत में पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) के दामों में कोई कमी नहीं हुई है. लिहाजा, दिल्ली में पेट्रोल 101.84 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.87 रुपये प्रति लीटर पर बरकरार है. हालांकि, राहत की बात ये है कि पिछले 23 दिनों से तेल के दामों में बढ़ोतरी नहीं हुई है.
सोमवार को कच्चे तेल के दामों में गिरावट दर्ज की गई थी. मई के बाद करीब 4 फीसदी की गिरावट से इसके दाम 67.91 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए. दरअसल, सबसे बड़े तेल आयातक चीन (China) ने डेल्टा वेरिएंट के चलते इंटरनेशनल ट्रैवल पर पाबंदी बढ़ाई है. इसका असर क्रूड ऑयल के भाव पर दिखाई दिया. साथ ही डॉलर की मजबूती के चलते भी ऑयल पर प्रेशर बढ़ा है