मॉनसून सत्र के चौथे दिन किसानों के तमाम विरोध के बावजूद मोदी सरकार ने किसानों से जुड़े दो विधेयक लोकसभा में पास करा लिए. ये बिल हैं- कृषि उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा) बिल तथा मूल्य आश्वासन और कृषि सेवाओं पर किसान (संरक्षण एवं सशक्तिकरण बिल) 2020. इन बिल्स के पारित होने के बाद विपक्षी दलों ने लोकसभा से वॉकआउट कर दिया. इससे पहले इन बिल्स को किसान विरोधी बताते हुए शिरोमणी अकाली दल की केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने मोदी कैबिनेट से इस्तीफा तक दे दिया.
वहीं बिल पास होने पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि- किसानों को भ्रमित किया जा रहा है. मैं अपने किसान भाइयों और बहनों को आश्वस्त करता हूं कि MSP और सरकारी खरीद की व्यवस्था बनी रहेगी. ये विधेयक किसानों को कई और विकल्प देकर उन्हें और सशक्त करेंगे.