दिल्ली में सस्ती होगी बिजली, DERC ने फिक्स चार्ज में की कटौती

Updated : Jul 31, 2019 21:18
|
Editorji News Desk

देश की राजधानी दिल्ली के लोगों को अब और सस्ती बिजली मिलेगी. दिल्ली सरकार ने बुधवार को लोगों को राहत देते हुए घरेलू बिजली कनेक्शन पर फिक्स्ड चार्ज में 75 रुपये से लेकर 105 रुपये प्रति किलोवॉट की कटौती की है. अब 2 किलोवॉट तक के लोड पर आपको हर महीने 125 रुपए की बजाय सिर्फ 20 रुपये प्रति किलोवॉट देना होगा. वहीं 2 से 5 किलोवॉट तक के बिजली कनेक्शन पर 140 रुपए की जगह अब देना होगा सिर्फ 50 रुपये प्रति किलोवॉट, और 5 से 15 किलोवॉट तक के लोड के लिए 175 रुपए की बजाय अब लगेंगे सिर्फ 100 रुपये प्रति किलोवॉट. ई-रिक्शा और ई-वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशनों के चार्ज में भी कटौती की गई है. 

केजरीवालराजधानी दिल्लीदिल्ली सरकारमुख्यमंत्री

Recommended For You