पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ और सत्तारूढ़ दल टीएमसी के बीच हर गुजरते दिन के साथ तकरार बढ़ती जा रही है. अब TMC सांसद सुखेंदु शेखर रॉय ने राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंप कर मांग की है कि धनखड़ को तुरंत ही राज्यपाल पद से हटाया जाए. उन्होंने कहा कि राज्यपाल असंवैधानिक और गैर कानूनी काम कर रहे हैं. वह केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी के निर्देश पर काम कर रहे हैं. ज्ञापन पत्र पर सुखेंदु के अलावा सांसद सुदीप बंधोपाध्याय, डेरेक ओ ब्रायन, कल्याण बनर्जी और काकोली घोष के भी साइन हैं. उधर राज्यपाल ने उनके आरोपों को पूरी तरह से खारिज करते हुए कहा कि वह अपने संवैधानिक दायित्व का पालन कर रहे हैं. उनका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है.