कोरोना की थर्ड वेव (Third wave) की आशंका के बीच दुनियाभर में डेल्टा वेरिएंट ( Delta variant) के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है. वायरोलॉजिस्ट और विशेषज्ञों के अनुसार, डेल्टा वेरिएंट कोरोनवायरस (Corona) का सबसे खतरनाक और सबसे तेजी से फैलने वाला वेरिएंट है. जो एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में आसानी से फैलता है. बड़ी बात ये है कि कोरोना वैक्सीन (vaccine) की दोनों डो़ज लेनेवाले को डेल्टा वेरिएंट से संक्रमित होने का खतरा ज्यादा है. हालांकि, अब भी कोरोना के खिलाफ वैक्सीन को सबसे मजबूत हथियार माना गया है और टीका ना लेनेवालों पर डेल्टा वेरिएंट से संक्रमण का खतरा ज्यादा है, इसी के तहत सभी से जल्द से जल्द टीका लेने की अपील की जा रही है.
माइक्रोबायोलॉजिस्ट शेरोन पीकॉक ने कहा कि, इस समय दुनिया के लिए सबसे बड़ा जोखिम कोरोना वायरस का डेल्टा वेरिएंट है. जिसने ब्रिटेन में तेजी से लोगों को संक्रमित किया.