उत्तरपूर्वी दिल्ली में 24 फरवरी को भड़के दंगे से संबंधित एक मामले में नताशा नरवाल को जमानत मिल गई है. नताशा नरवाल पिंजड़ा तोड़ ग्रुप की सदस्य हैं. उन्हें दिल्ली की कड़कड़डूमा डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने दिल्ली में हुए दंगे के मामले में जमानत दी है. फिलहाल वह एक अन्य मामले के चलते अभी जेल में ही रहेंगी. कोर्ट ने बेल देते वक्त कहा कि जो वीडियो दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में दिखाए हैं, उनसे नहीं साबित होता है कि नताशा हिंसा में शामिल थी या हिंसा को भड़का रही थीं. कड़कड़डूमा कोर्ट ने 30,000 रुपये के निजी मुचलके पर नताशा को बेल दी है. जाफराबाद में हुई हिंसा में अमान नाम के एक शख़्स की मौत हुई थी. कोर्ट में दिल्ली पुलिस ने कहा कि नताशा और देवांगना ने सुनियोजित ढंग से हिंसा भड़काई थी. नताशा नरवाल को अभी जेल में ही रहना पड़ेगा क्योंकि वो FIR 59 में दिल्ली पुलिस ने उन्हें UAPA के तहत आरोपी बनाया है. नरवाल अभी तिहाड़ जेल में बंद हैं.