दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की नेता रहीं सुषमा स्वाराज (Sushma Swaraj) और वीर सावरकर (Veer Savarkar) के नाम पर दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) में नए कॉलेजों के नाम रखे जाएंगे. दरअसल ये फैसला दिल्ली यूनिवर्सिटी के वीसी योगेश सिंह ने लिया है. यूनिवर्सिटी प्रशासन की कार्यकारी परिषद में इस बात पर मुहर भी लग चुकी है.
गौरतलब है कि कार्यकारी परिषद की अगस्त में बुलाई गई बैठक में यूनिवर्सिटी में नए बनने वाले कॉलेज और सेंटर्स के नाम सरदार पटेल, सुषमा स्वराज, स्वामी विवेकानंद और वीर सावरकर पर रखने का सुझाव दिया गया था.
हालांकि इसपर अंतिम फैसला लेने का अधिकार वीसी को दिया गया था. वहीं वीसी योगेश सिंह ने तय किया है कि अब जो नए सेंटर और कॉलेज का नाम वीर सावरकर और सुषमा स्वाराज के नाम पर रखा जाएगा.