गुरुवार रात अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइराइडर्स को आसानी से हरा दिया. दिल्ली की टीम ने सात विकेट से ये मुकाबला जीता और इस जीत के हीरो रहे पृथ्वी शॉ. मैच में कोलकाता ने टॉस गंवाकर 154 रन बनाए, जिसके जवाब में दिल्ली ने 21 गेंद शेष रहते ही लक्ष्य पा लिया. दिल्ली की तरफ से युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने 41 गेंद में 82 रन ठोके. इस दौरान उन्होंने पहले ही ओवर में लगातार छह चौके लगा कर अपने इरादे जाहिर कर दिए थे. इससे पहले आंद्रे रसेल के 27 गेंद में नाबाद 45 रन की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने छह विकेट पर 154 रन बनाए लेकिन ये स्कोर दिल्ली के लिए छोटा साबित हुआ.