दिल्ली में आज साल का सबसे ठंडा दिन है. राजधानी के लोधी कॉलोनी और आया नगर इलाके में न्यूनतम तापमान 1.7 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्लीवासियों को हाड़ कपा देने वाली इस ठंड से निजात अभी अगले कुछ और दिन नहीं मिलने वाली. मतलब ये कि नए साल में कुल्फी की तरह जम सकती है दिलवालों की दिल्ली. राजधानी में इस साल जानलेवा ठंड की वजह वेस्टर्न डिस्टर्बेंस को माना जा रहा है. जानकारों के मुताबिक 31 दिसंबर को एक और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस दिल्ली पहुंचेगा जिससे शीतलहर का कहर और बढ़ेगा.