RCB को हराकर प्ले ऑफ में दिल्ली, प्वाइंट्स टैली में चेन्नई फिसली

Updated : Apr 28, 2019 20:49
|
Editorji News Desk
बदला नाम तो बदल गया अंदाज. इस सीजन ये साफ हो गया कि अब दिल्ली IPL सबसे फिसड्डी टीम नहीं रही. IPL-12 के प्ले ऑफ में पहुंचने वाली ये चेन्नई के बाद दूसरी टीम बन गई है. ये कमाल इसने होम ग्राउंड कोटला पर विराट कमान वाली बैंगलोर को 16 रन से हराकर किया. पहले खेलते हुए दिल्ली ने कप्तान श्रेयस अय्यर और शिखर धवन के अर्धशतक की बदौलत बैंगलोर को 188 रन का टारगेट दिया. जवाब में बैंगलोर 20 ओवर में 7 विकेट खोकर सिर्फ 171 रन ही बना सकी. इस जीत के साथ दिल्ली प्वाइंट्स टैली में चेन्नई को पछाड़कर नंबर वन भी बन गई है.
आईपीएलरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरदिल्ली कैपिटल्स

Recommended For You