प्रदूषण से दिल्लीवासियों को राहत नहीं, हालत बदतर

Updated : Nov 25, 2018 13:36
|
Editorji News Desk
दिल्ली में प्रदूषण से हालात अब भी बदतर हैं। सांस लेने के लिए दिल्लीवासियों को स्वच्छ हवा नसीब नहीं हो पा रही है। दिल्ली के मुख्य जगहों इंडिया गेट, राजपथ जैसे स्थानों पर तो स्मॉग की गहरी धुंध पड़ी हुई है। इन इलाकों में स्वच्छ हवा की कमी के साथ-साथ दृश्यता भी काफी कम हो गई है। लोगों को मास्क पहनकर सड़कों पर निकलते हुए देखा जा रहा है। बता दें कि दिवाली के बाद दिल्ली की हालत सबसे ज्यादा खराब हुई है।
दिल्लीवासियोंदिल्लीप्रदूषणमास्कदिल्लीएनसीआरस्वच्छताप्रदूषणनियंत्रणबोर्ड

Recommended For You